scorecardresearch
 

Bihar Crime: जमीनी विवाद में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, हथियार लहराते बदमाशों हुए फरार

आरा में बदमाशों ने बुधवार को दिनदहाड़े एक युवक को गोलियों का निशाना बनाया. बाइक से आए अपराधियों ने युवक को गोली मारी और फिर हथियार लहराते हुए फरार हो गए. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस आरोपियों की शिनाख्त कर गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार के आरा में बुधवार को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने तांडव मचाया. बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. इसके बाद मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. मामला नगर थाना क्षेत्र के धरहरा स्थित जहुर आईटीआई के पास की है. इधर, गोलीबारी की घटना में घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

बताया जाता है कि जमीन विवाद में युवक को गोली मारी गई है. घायल युवक का फिलहाल चिकित्सक की देखरेख में इलाज किया जा रहा है. घायल युवक नगर थाना इलाके के अहिरपुरवा मुहल्ला निवासी 35 वर्षीय दीपनारायण सिंह है, जो आज अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जमीन के सिलसिले में धरहरा की ओर गया हुआ था. इसी बीच बाइक पर सवार तीन की संख्या में हथियार से लैस अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.

जमीन को लेकर मारी गई है गोली
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ परिचय कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. गोलीबारी की घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ परिचय कुमार ने बताया कि गोली लगने से घायल युवक की पहचान हो गयी है, जो नगर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा निवासी 35 वर्षीय दीपनारायण सिंह है.

Advertisement

आरोपियों की शिनाख्त में जुटी है पुलिस
डीएसपी ने बताया कि पीड़ित अपने एक साथी के साथ जमीन के सिलसिले में बाहर निकला हुआ था. तभी पहले से घात लगाये 3 अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया है.फिलहाल वो खतरे से बाहर है. डीएसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.उन्होंने दावा किया कि जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

पेट में अटकी हुई है गोली
घायल युवक का इलाज कर रहे डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि युवक को कमर के पास गोली लगी है जो पेट में जाकर फंस गई.गोली निकालने के लिए युवक का ऑपरेशन किया जा रहा है.ऑपरेशन के बाद उसे ऑब्जरवेशन में रखा जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement