बिहार के बगहा जिले में दबंगों की गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ठकराहा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर शनिवार देर शाम एक युवक को बेरहमी से पीटा गया. युवक लात-घूंसों, थप्पड़ों और मुक्कों की बौछार के बीच रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन दबंगों को कोई फर्क नहीं पड़ा. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सड़क पर सरेआम गुंडागर्दी, तमाशबीन बनी रही भीड़
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक एक अंतिम संस्कार से लौटकर सड़क किनारे एक दुकान के पास बाइक खड़ी कर आराम कर रहा था. तभी अचानक कुछ दबंग वहां पहुंचे और बिना किसी उकसावे के उस पर हमला कर दिया. पहले थप्पड़ों से शुरुआत हुई, फिर लात-घूंसों से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. युवक अपने बचाव के लिए हाथ जोड़ता रहा, जमीन पर गिरकर रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन उसकी एक न सुनी गई.
यह भी पढ़ें: बगहा में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे, हमले में एक शख्स की मौत, प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर हमला
सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे. कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन दबंगों के सामने वे भी बेबस नजर आए.
थाना से 200 मीटर की दूरी पर हुई वारदात
घटना का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि यह हमला ठकराहा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर हुआ. सवाल उठता है कि जब पुलिस चौकसी के इतने करीब ऐसी वारदात हो सकती है, तो आम जनता की सुरक्षा की स्थिति क्या होगी? स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में इस तरह की दबंगई पहले भी हो चुकी है, लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से नहीं लेती.
देखें वीडियो...
पुलिस जांच में जुटी, गिरफ्तारी की तैयारी
पीड़ित युवक के परिजनों ने इस घटना की शिकायत ठकराहा थाने में दर्ज कराई है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. हालांकि, स्थानीय लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि अगर यह वीडियो वायरल न होता, तो पुलिस इस मामले को भी दबा देती.
आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
पीड़ित युवक के परिजनों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा नहीं मिली, तो अपराधियों के हौसले और बुलंद हो जाएंगे. इस घटना ने बगहा में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और प्रशासन के लिए यह एक बड़ी परीक्षा बन गई है.