बेगूसराय में एक थानाध्यक्ष का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें खनन कराके अवैध उगाही से थाना चलाने की बात की जा रही है. वीडियो में थानाध्यक्ष कहता सुना जा रहा है, '8 दिन हम बालू कटा के चलाए....' वीडियो वायरल होने के बाद जांच का आदेश दिया गया और आरोपी पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया.