scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार: BPSC को लेकर मचा संग्राम, PK और पप्पू यादव को लेकर छात्रों ने बना दिया गुट?

बिहार: BPSC को लेकर मचा संग्राम, PK और पप्पू यादव को लेकर छात्रों ने बना दिया गुट?

देश में छात्र आंदोलन हमेशा से सरकारों के लिए खतरे की घंटी रही है. बिहार में रविवार को छात्रों पर हुई लाठी चार्ज की घटना छात्र असंतोष का एक उदाहरण है. अभी पिछले महीने भी बीपीएससी के नॉर्मलाइजेशन के विरोध में भी छात्रों पर लाठी चार्ज हुआ था. लगातार कभी परीक्षा प्रणाली , कभी पेपर लीक, कभी रिएग्जाम आदि के नाम पर छात्र आंदोलित हो रहे हैं. यह केवल बिहार में नहीं है. उत्तर प्रदेश , राजस्थान में भी छात्र असंतोष बहुत तेजी से बढ़ रहा है. रह रह कर छात्र सर उठाते हैं उन्हें कुचल दिया जाता है. यह एक ऐसा फोड़ा है जो कभी भी नासूर बन सकता है. बांग्लादेश एक उदाहरण है कि छात्रों का असंतोष कैसे पूरे देश को हिला कर रख दिया है.

Advertisement
Advertisement