बिहार में भाजपा ने 'सौगात-ए-मोदी' अभियान शुरू किया है. इसके तहत 32 लाख मुस्लिम परिवारों को ईदी किट बांटी जाएगी. किट में साड़ी, लुंगी, सेवइयां, मेवा और चीनी शामिल है. पटना के हाईकोर्ट स्थित मजार पर किट वितरण शुरू हुआ. भाजपा इस पहल को वक्फ बिल पर मुस्लिम समुदाय के नाराजगी को कम करने का प्रयास भी मान रही है.