बिहार में बुधवार शाम 4 बजे नीतीश कुमार सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. बीजेपी कोटे से 7 नए मंत्री शपथ लेंगे. इनमें कृष्ण कुमार मंटू, विजय मंडल, राजू सिंह, संजय सरावगी, जिवेश मिश्रा और मोतीलाल शामिल हैं. चुनावी साल में हो रहे इस विस्तार में जातीय समीकरण साधने का प्रयास किया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने 'एक पद एक व्यक्ति' सिद्धांत के तहत मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.