बिहार के सिवान में AIMIM नेता आरिफ जमाल की हत्या कर दी गई. घटना शनिवार देर शाम की है. पुलिस के मुताबिक अज्ञात लोगों ने आकर गोली मार दी थी. इलाज के दौरान आरिफ जमाल की मौत हो गई. आरिफ जमाल सिवान में एआईएमआईम का जिलाध्यक्ष था. पार्टी ने मांग की है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए.
AIMIM leader Arif Jamal was murdered in Siwan, Bihar. The incident happened late Saturday evening. According to the police, unknown people came and shot him.