बिहार में बढ़ते अपराध के मद्देनजर सरकार के मंत्री ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को जिस भाषा में समझ आएगा, उसी में समझाया जाएगा. मंत्री ने एनकाउंटर की भी संभावना जताई है. उन्होंने आरा और मुजफ्फरपुर में यह बयान दिया कि सरकार की ओर से प्रशासन को खुली छूट है.