बिहार के मोकामा में 22 जनवरी को गोलियों की तड़तड़ाहट ने एक गांव को दहशत में डाल दिया. करीब 70 राउंड फायरिंग की आवाज से गांव के सभी लोग सहम गए. मोकामा में गैंगवॉर के बाद बाहुबली अनंत सिंह ने भी सरेंडर कर दिया है. दोपहर में अनंत सिंह ने भी कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. कोर्ट में पेशी के बाद अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पटना के बेऊर जेल भेज दिया गया है.