बिहार में कल नीतीश सरकार का बहुमत परीक्षण है और उससे पहले अपने अपने खेमे की जबरदस्त तरीके से पहरेदारी की जा रही है. फ्लोर टेस्ट से पहले पटना में जेडीयू विधायकों की बैठक है. इधर तेजस्वी के सरकारी बंगले आऱजेडी के 79 विधायकों को रोका गया है. देखें बिहार में फिलहाल कौन सा सियासी खेला चल रहा है.