एक तरफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की इफ्तार पार्टी से VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कन्नी काट ली तो दूसरी तरफ नीतीश ने एक बार फिर चौंकाया. सीएम नीतीश कुमार चिराग पासवान की इफ्तार पार्टी में पहुंचे।.नीतीश न सिर्फ पहुंचे बल्कि उन्होंने चिराग से खूब बातें भी कीं.