बिहार में एनडीए में सीटों का बंटवारा भी हो गया है. इसके बाद लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नेता चिराग पासवान की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, मेरा और मोदी जी का रिश्ता है. मैं उनका हनुमान हूं. मुझे ताने मिलते थे कि बड़ा हनुमान बना है. आने वाले विधानसभा चुनाव में PM मोदी के हनुमान की जिम्मेदारी और बढ़ेगी. देखें आजतक के साथ बातचीत में क्या बोले चिराग पासवान.