कल मकर संक्रांति का अवसर था. इस दौरान बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो के घर हर साल की तरह इस साल भी दहीचुड़ा प्रथा के तहत कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ. लालू यादव हर बार की तरह इस बार हर मेहमान से खुद गले मिलते और माथे पर तिलक लगाते. लेकिन बिहार की सियासत में हलचल तब मच गई जब लालू यादव ने नीतीश कुमार को तिलक नहीं लगाया.