राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि बिहार में अपराध का बोलबाला है. लेकिन इसी बीच उन्होंने अपराध को जाति से जोड़ दिया. तेजस्वी ने पत्रकारों से बातचीत में बिहार में कथित बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदेश की राजग सरकार पर प्रहार करते हुए लगाया, 'राज्य में पूरी तरह से अपराधीकरण हो चुका है'.