बिहार में इफ्तार पार्टियों ने सियासी रंग ले लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार दावत में इस बार BJP भी शामिल होगी, जबकि RJD अपनी अलग इफ्तार पार्टी कर रही है. क्या यह 2025 के चुनावों की तैयारी है? क्या इफ्तार अब वोट बैंक की राजनीति का नया हथियार बन गया है? देखें वीडियो.