बिहार के बेगूसराय में एक दर्दनाक घटना में, रेलवे के शंट मैन अमर कुमार की मौत हो गई. अमर कुमार, एक प्रमुख रेलवे कर्मचारी, इंजन को बोगी से di-coupling कर रहे थे जब वह गलती से इंजन और बोगी के बीच दबा दिए गए. इस वजह से उनकी मौत हो गई. भारतीय रेल की जांच में यह पाया गया कि इस घटना का मुख्य कारण रेल कर्मचारियों की लापरवाही थी.