scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Politics: Nitish Kumar को CM बनाने पर BJP की हिचक, दिलीप जायसवाल ने उलझाया मामला

Bihar Politics: Nitish Kumar को CM बनाने पर BJP की हिचक, दिलीप जायसवाल ने उलझाया मामला

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गरमा रहा है. बीजेपी की तरफ से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाने पर संकोच नजर आ रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बयान दिया कि मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने का काम पार्टी का पार्लियामेंटरी बोर्ड करेगा. इससे साफ है कि पार्टी के भीतर इस मुद्दे पर अलग-अलग राय है. इसके अतिरिक्त, बीजेपी बिहार में सर्वे करवा रही है, जिसके परिणाम के आधार पर आगे की रणनीति पर फैसले लिए जाएंगे. इस बीच, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को 'पुराना मॉडल' कहते हुए प्रतिस्पर्धा को और चुनौतीपूर्ण बना दिया है. सीएम पद के लिए संभावित उम्मीदवार की तलाश और भी कठिन हो गई है क्योंकि बीजेपी के साथ साझेदारी में नीतीश कुमार के नेतृत्व की चर्चा चल रही है. लेकिन इस सबके बावजूद, मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement