BPSC प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पुलिस उठाकर ले गयी तो उन्हें कोर्ट ने जमानत पर रिहा भी कर दिया. प्रशांत किशोर बिना शर्त के जमानत लेने पर अड़े थे और कोर्ट ने उनकी मांग को स्वीकार किया था. पीके ने अनशन नहीं तोड़ने का ऐलान किया है और इस दौरान उनकी सेहत बिगड़ी जिसके बाद मंगलवार को पटना के मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है.