देश भर में छठ महापर्व की धूम मची हुई है. बिहार के पटना के घाटों पर गुरुवार को छठ पूजा के दौरान डूबते सूर्य को अर्ध्य देने के लिए व्रतियों की भारी भीड़ जुटी. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा भी पटना पहुंचे हैं. नड्डा ने नीतीश कुमार के साथ घाटों पर पूजा अर्चना की.