बिहार में नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की संभावित राजनीतिक एंट्री पर राजनीतिक हलचल मच गई है. इस पर तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि JDU और BJP के कुछ नेता इन्हें राजनीति में आने से रोकने हेतु बैठकें कर रहे हैं. JDU ने कहा कि नीतीश कुमार ही कोई फैसला करेंगे. दूसरी ओर, BJP ने इसे JDU का आंतरिक मामला बताया है. इसी बीच निशांत ने कहा कि NDA को नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करना चाहिए.