बिहार में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर कांग्रेस और लेफ्ट के विधायकों ने विधानसभा से राजभवन तक मार्च निकाला. पुलिस ने प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश रोका, जिससे विधायकों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई. विधायकों ने राज्यपाल से मिलने की मांग की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद विधायक सड़क पर धरने पर बैठ गए. कांग्रेस नेताओं ने परीक्षा रद्द करने, छात्रों पर मुकदमे वापस लेने और मृतक छात्र के परिवार को मुआवजा देने की मांग की.