भागलपुर में बाढ़ के बाद इलाके में रसेल वाइपर विषैला सांप और घड़ियाल नजर आने लगा है. घड़ियाल को तो वन विभाग की टीम द्वारा साहेबगंज ज़िले में पकड़ लिया गया, लेकिन रसेल वाइपर जैसा जहरीले सांप अभी भी गंगा कछार इलाके में दहशत का कारण बने हुए हैं. ताजा घटना बिहार के भागलपुर की है.