बिहार के भागलपुर में होली के दौरान जेडीयू विधायक गोपाल मंडल द्वारा अश्लील गाने गाने का मामला तूल पकड़ गया है. विपक्षी दल बीजेपी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी नेता ने कहा कि एनडीए और जदयू के नेताओं की मानसिकता ही अश्लील है. उन्होंने कहा कि बिहार बेहाल है और विधायक सार्वजनिक मंच पर अश्लील गाने गा रहे हैं.