JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके पिता जो राजनैतिक विरासत के व्यक्ति थे, उन्होंने दावा किया कि वे धर्मनिरपेक्ष हैं. लेकिन उन्होंने भागलपुर के दंगाइयों को कारागार तक नहीं पहुंचाया. यह नीतीश कुमार जी के शासन काल में हुआ. आप आलोचना कर रहे हैं तो अपने पिता की आलोचना करें.