लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन के दलों में टकराहट बनी हुई है. इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने लोकसभा चुनाव लड़ने वाले अपने प्रत्याशियों को सिंबल देना शुरू कर दिया है. चर्चा है कि लालू यादव इस बार अपनी दो बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्य दोनों को लोकसभा चुनाव लड़वा सकते हैं. आजतक के साथ बातचीत में रोहिणी आचार्य ने बताया कि वे सारण से चुनाव लड़ने के लिए कितनी तैयार हैं. देखें ये वीडियो.