जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में प्रवर्त्तन निदेशालय की ओर से पिछले दिनों कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. अब इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है. ईडी की ओर से समन भेज कर लालू प्रसाद यादव को दिल्ली स्थित ऑफिस में पूछताछ के बुलाया गया है. ईडी ने समन भेज कर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी पूछताछ के लिए बुलाया है.