लोकसभा चुनाव के बीच लालू यादव की 'टोपी' पर सियासत शुरू हो गई है. एक जून को आखिरी चरण में 8 सीटों वोटिंग होनी है. इसको लेकर सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. लालू परिवार की प्रतिष्ठा की सीट पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर भी एक जून को वोटिंग है. मंगलवार को उन्होंने फुलवारी शरीफ में कई मुस्लिम संगठनों से मुलाकात कर उनका समर्थन मांगा.