scorecardresearch
 
Advertisement

'आंदोलन घर बैठकर नहीं होता', JDU में घर वापसी के बाद श्याम रजक का तेजस्वी पर निशाना

'आंदोलन घर बैठकर नहीं होता', JDU में घर वापसी के बाद श्याम रजक का तेजस्वी पर निशाना

नेता श्याम रजक की JDU में घर वापसी हो गई है. उनका कहना है कि तेजस्वी बेशक आंदोलन करने की बातें करते हैं, मगर वह घर बैठकर नहीं होता. आंदोलन दिल और दिमाग से होता है. मुझे नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा है. आक्षण के मामले में वे कहते हैं कि हम चंद्रशेखर जी की राह पर चल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement