बिहार में चुनावी आहट के बीच इफ्तार पार्टियों वाली सियासत तेज हो गई है. कल पटना में लालू यादव और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की इफ्तार पार्टी हुई. उससे एक दिन पहले नीतीश कुमार ने भी इफ्तार पार्टी दी. नीतीश की इफ्तार पार्टी का मुस्लिम संगठनों ने बायकॉट किया. चिराग पासवान की इफ्तार पार्टी में भी मुस्लिम संगठन नहीं शामिल हुए. इसे लेकर चिराग पासवान ने आरजेडी और कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं. देखिए.