बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने बड़ा दांव चल दिया है. उनके बेटे निशांत कुमार ने सीएम फेस के तौर पर नीतीश के नाम की मांग की है. इससे बीजेपी पर दबाव बढ़ गया है. नीतीश कुमार ने संकेत दिए हैं कि अगर उन्हें सीएम फेस नहीं बनाया गया तो वे एनडीए छोड़ सकते हैं. लालू यादव ने भी नीतीश को महागठबंधन में वापस आने का न्योता दिया है. नीतीश कुमार की राजनीतिक चालों से बिहार की सियासत में हलचल मच गई है.