बिहार में नीतीश कुमार नौ बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. किसी मुख्यमंत्री के लिए नौ बार शपथ लेना एक रिकॉर्ड है. रिकॉर्ड ये भी है कि नीतीश कुमार ना जाने गठबंधन तोड़ के किसी भी पाले में चले जाएं कुर्सी बचा ही लेते हैं. चाहे वो चुनाव जिसके साथ भी लड़े हो और चाहे उनकी कितनी भी सीटें आएं. क्या नीतीश से गठजोड़ के बाद बीजेपी के लिए आगे की राह आसान हो गई है. देखें आजतक से बातचीत में क्या बोले गिरिराज सिंह.