बिहार के महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पूर्णिया सीट पर अब भी तस्वीर साफ नहीं है. हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ना चाहते हैं. वे अपनी जिद पर कायम हैं. पप्पू यादव ने आज आजतक से बातचीत में कहा कि वह मर जाएंगे मगर पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वे किसी भी कीमत पर पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे. पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया सीट पर हमेशा से कांग्रेस की ही दावेदारी रही है और कांग्रेसी यहां से हमेशा चुनाव लड़ती रही है. आरजेडी कभी पूर्णिया से चुनाव नहीं लड़ी. उन्होंने कहा कि राजद मुझे बांधना चाहती है. अब राजनीति बहुत गंदी हो गई है. देखें ये वीडियो.