बिहार की राजनीति में इस समय जबरदस्त उथल-पुथल देखी जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में जीतनराम मांझी की रैली में मात्र 15 सेकंड का भाषण देकर खूब चर्चा बटोरी. इसके बाद बीजेपी ने नीतीश के प्रति अपने रुख में परिवर्तन किया. मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. बीजेपी ने नीतीश के नाम की आधिकारिक घोषणा करने से फिलहाल दूरी बनाए रखी है. इस बीच, तेजस्वी यादव ने नीतीश के बेटे निशांत कुमार की जेडीयू में एंट्री के विषय में बड़ा बयान दिया है, जिससे राज्य की राजनीति में नए समीकरण बनने लगे हैं. इन सब घटनाक्रमों के बीच बिहार में राजनीति का तापमान लगातार बढ़ रहा है.