दिल्ली की कोर्ट ने लालू यादव, तेजस्वी, तेज प्रताप, राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव को रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला केस में 11 मार्च को पेश होने का समन जारी किया है. सीबीआई ने 78 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. 2004-2009 के बीच रेलवे में ग्रुप डी पोस्ट पर भर्ती में घोटाला हुआ था. जांच में पता चला कि लालू परिवार को सात प्लॉट्स मिले थे. आरजेडी इसे केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग बता रही है, जबकि भाजपा इसे कानूनी प्रक्रिया कह रही है.