वक़्फ़ बिल के डोनिन सदनों में पास होने के बाद सियासत तेज हो गई है. RJD ने नीतीश कुमार को 'चिटीश कुमार' कहकर तंज कसा. सोशल मीडिया पर नीतीश को RSS के वेश में दिखाया गया. वहीं, RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कहा कि वक्फ बिल को समर्थन का अस्वस्थ नीतीश कुमार ही निर्णय ले सकते हैं. देखें वीडियो.