केंद्रीय बजट 2025 पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीए तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला और राज्य के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. नीतीश कुमार ने बजट को गांव, ग्रामीण और गरीब विरोधी बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार को इस बजट से कोई लाभ नहीं मिल रहा है. तेजस्वी ने चुनावी वादों और जुमलेबाजी पर भी सवाल उठाए.