बिहार में राष्ट्रगान के अपमान को लेकर राजनीतिक बवाल मच गया है. आरजेडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया है. इस मुद्दे पर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन भी किया गया. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर सवाल उठाए और कहा कि उन्होंने पूरे बिहार का सर शर्म से झुका दिया है. राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है. विधानसभा में इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ और कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.