मथुरा में एक युवा ने अपने घर के भीतर यू ट्यूब देखखर अपने पेट का ऑपरेशन करने का मामला सामने आया. अब से कुछ महीने पहले ही बिहार में गजब की अव्यवस्था दिखी. जहां छपरा में एक परिवार अपने बेटे को लेकर इलाज कराने झोलाछाप के अस्पताल पहुंचता है. और यू ट्यूब देखकर ही झोलाछाप उस बच्चे की सर्जरी कर देता है. बच्चे की मौत हो जाती है. देखिए रिपोर्ट.