scorecardresearch
 
Advertisement

'....तोड़ देंगे कोना-कोना', शिव भवानी सेना की लाठी मार्च के बाद तनाव

'....तोड़ देंगे कोना-कोना', शिव भवानी सेना की लाठी मार्च के बाद तनाव

बिहार की राजधानी पटना के किदवईपुरी इलाके में स्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती पार्क में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला. शिव भवानी सेना के सदस्य लाठियों के साथ घूमते हुए नजर आए, जिसने विवाद की स्थिति उत्पन्न कर दी. उन्होंने एक विवादास्पद नारा लगाया, 'जहाँ मिलेंगे बाबू, सोना तोड़ देंगे कोना कोना'.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement