देश के नंबर-1 मैगजीन, बिजनेस टुडे ने बजट के दिन Ipsos के साथ मिलकर एक सर्वे किया, जिसके नतीजे आ गए हैं.
100 लोगों के बीच किए गए इस सर्वे में लोगों से टेलीफोन पर और आमने-सामने कुछ सवाल पूछे गए, जिसके नतीजे इस प्रकार हैं.
जो चुनौतियां थीं, क्या बजट उसपर खरा उतरा?
औसत 5.4 रेटिंग की रही.
22 फीसदी लोगों ने 5 फीसदी की रेटिंग दी वहीं 23 फीसदी लोगों ने 6 की रेटिंग दी.
क्या यह बजट शेयर बाजार के अनुकूल है?
55 फीसदी लोगों ने कहा 'नहीं'.
आम जनता के लिए यह बजट कितना मददगार है?
औसत 5 रहा.
33 फीसदी लोगों ने 5 की रेटिंग दी.
क्या इस बजट से महंगाई से निबटने में मदद मिलेगी?
59 फीसदी लोगों ने कहा 'नहीं'.
क्या बजट से निवेश में इजाफा होगा?
49 प्रतिशत लोगों ने कहा 'हां'.
क्या बजट से विदेशी निवेशक भारत में निवेश करेंगे?
52 प्रतिशत लोगों ने कहा 'हां'.
कॉरपोरेट्स पर जो सरचार्ज लगाया गया है, उसे आप कैसे देखते हैं?
औसत रहा 5.5
40 फीसदी से ज्यादा जवाब देने वालों ने इसको 5 या फिर 6 रेटिंग दी.
छोटे व्यवसायों के लिए यह बजट कैसा है?
औसत है 5.2
5 रेटिंग देने वालों लोगों का प्रतिशत रहा 26.
साल 2013-14 के लिए राजस्व घाटे को 4.8 फीसदी तक सीमित कर पाना संभव है?
51 फीसदी लोगों का कहना है 'नहीं'.