'कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल' के सेट पर पहुंचीं आज तक संवाददाता चारुल मलिक. उन्होंने जानना चाहा कि देश की सबसे मशहूर फैमिली यानी बिट्टू शर्मा की फैमिली की आम बजट से क्या-क्या उम्मीदें हैं. दुनियाभर को लोट-पोट करने वाले बिट्टू जी और उनके घरवालों ने ना सिर्फ अपने घर की लाचारी का दुखड़ा रोया, बल्कि वित्त मंत्री के सामने अपनी विश लिस्ट भी रख दी.
बचपन से ही बिट्टू शर्मा के पास एक लूना (बोले तो #firstclass फटफटिया) का मालिकाना हक है. फिर भी गराज के बजाय अब ये बाइक ड्राइंग रूम की शोभा बढ़ाती है. क्या करे भईया ई दुपहिया शर्मा जी की गरीबी को समझती ही नहीं...
कपिल शर्मा कमाते नहीं. इस बात का खामियाजा सिर्फ उनके परिवार को ही नहीं, बल्कि घर आए मेहमान को भी उठाना पड़ता है. गलती से चारुल मलिक ने एक कप चाय की इच्छा जाहिर कर दी. वह भूल गईं कि शर्मा जी के घर पर आए स्टार ऑफ मिलेनियम अमिताभ बच्चन को तो चाय मिली ही नहीं...फिर औरों की तो क्या कहें?
घर की 'बजट मेकर' मिसेज शर्मा से जब घर के बजट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि घर में पैसे ही नहीं आते तो बजट बनाने की टेंशन ही नहीं.
दादी ने अपने बिट्टू से भले ही उम्मीदें छोड़ रखी हों, लेकिन वित्त मंत्री जी से काफी आशाएं पाल रखी हैं. इनकी तमन्ना है कि इस आम बजट में सारी चीजें सस्ती होनी चाहिए सिवाय शराब के. वो चाहती हैं कि शराब पर पूरे 500 फीसदी टैक्स का ऐलान कर दिया जाए. ताकि उनके साथ-साथ सभी शराबियों की ये बुरी आदत छूट जाए.
शर्मा जी के परिवार ने पैसे कभी देखे ही नहीं. इसलिए अपनी अलमारियों में वो रोटियां रखते हैं, और फ्रिज में तवा. वहीं घर की देखभाल करने वाले राजू की चाहत है कि सब्जियां इतनी सस्ती हो जाएं, कि उन्हें चुराने की जरूरत ही ना पड़े. वर्ना फिर वहीं सब्जियों के लिए मार-कुटाई चलती रहेगी.
बिट्टू जी की पड़ोसन पंखुड़ी तो बस इतना चाहती हैं कि और किसी चीज के दाम बढ़ें या घटें, शेविंग क्रीम जरूर सस्ते होने चाहिए. हाय रे...