बजट से मिडल क्लास को कोई राहत नहीं मिली. वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने 2013-14 के लिए पेश बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है.
चिदंबरम ने दो लाख रुपये से पांच लाख रुपये आय वर्ग के टैक्स पेयर्स को टैक्स में 2,000 रुपये की छूट देने की घोषणा की. इसके आधार पर टैक्स फ्री इनकम की सीमा को 2.20 लाख रुपये माना जा सकता है. सरकार के इस कदम से 1.8 करोड़ टैक्स पेयर्स को 3,600 करोड़ रुपये का लाभ होगा.
60 से 80 वर्ष आयु वर्ग तक के बुजुर्गों के लिए भी इनकम टैक्स वैसा ही रखा गया है.
250000 रुपये तक- 0
250001 से 500000 रुपये- 10%
500001 से 1000000 रुपये- 20%
1000000 रुपये से अधिक- 30%
80 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के बुजुर्गों के लिए भी वही टैक्स स्लैब रखा गया है.
500000 रुपये- शून्य
500001 से 1000000 रुपये- 20%
1000000 रुपये से अधिक- 30%
महिलाओं के लिए टैक्स स्लैब में तो कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन उनकी सुरक्षा पर सरकार ने निर्भया फंड लाने का प्रस्ताव किया है.
आम चुनाव से पहले पेश किए गए यूपीए सरकार के अंतिम बजट में राजस्व बढ़ाने के लिए अमीरों पर सुपररिच टैक्स लगाने का ऐलान किया गया है. एक करोड़ रुपये से अधिक की टैक्सेबल इनकम पर 10% सरचार्ज लगा दिया.