वित्त मंत्री पी. चिदंबरम गुरुवार को संसद में 2013-14 का आम बजट पेश किया. चिदंबरम ने अपना आठवां बजट पेश करते हुए ऐलान करते हुए कुछ चीजों में जनता पर बोझ डाला तो कुछ में राहत भी दी.
पी चिंदबरम ने ऐलान किया कि इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन अब अमीरों को ज्यादा टैक्स चुकाना होगा.
इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव तो नहीं किया गया है लेकिन अब सालाना 1 करोड़ रुपये से ज्यादा आयवालों पर 10 फीसदी सरचार्ज लगेगा. 2 से 5 लाख की आय पर इनकम टैक्स में 2000 रुपये की छूट दी गई है. हर व्यक्ति को टैक्स में 2 हजार रुपये की छूट मिलेगी.
बजट 2013-14 में महिलाओं को वित्त मंत्री ने तोहफा दिया है. अक्टूबर माह में पहली बार देश में महिला बैंक खुलेगा. ये बैंक पूरी तरह महिलाएं ही संचालित करेंगी. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार महिलाओं का विकास चाहती है.
वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि 50 लाख से ज्यादा की संपत्ति बेचने पर 1 फीसदी TDS लगेगा.
बजट में अनुसार, SUV गाड़ियां महंगी होंगी.
सभी तरह के रेस्तरां में खाना महंगा हो जाएगा.
सेट टॉप बॉक्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी 5 से बढ़ाकर 10 फीसदी. सेट टॉप बॉक्स महंगा होगा.
हैंडमेड कारपेट पर एक्साइज ड्यूटी खत्म कर दी गई है. खेती की जमीन खरीदने पर TDS नहीं लगेगा. बेशकीमती पत्थर सस्ते होंगे. सूती कपड़ों पर ड्यूटी खत्म कर दी गई है.
राहत की खबर है कि गहने अधिक महंगे नहीं होंगे.
लेदर और लेदर से बनी चीजों पर ड्यूटी घटेगी. शेयर खरीदने पर STT चार्ज घटाया जाएगा.
2000 से अधिक कीमत वाले मोबाइल फोन महंगे होंगे.
विदेशी मोटर बाइक भी होगी महंगी.
सिगरेट को और भी अधिक महंगा किया है. इसके अलावा सर्विस टैक्स और एक्साइज टैक्स 12 फीसदी ही रहेगा. एजुकेशन सेस 3 फीसदी ही रहेगा. नेशनल चिल्ड्रेन फंड में डोनेशन पर 100 फीसदी छूट.