scorecardresearch
 
Advertisement
बजट

तस्वीरों में बजट: क्या महंगा, क्या सस्ता?

तस्वीरों में बजट: क्या महंगा, क्या सस्ता?
  • 1/14
वित्त मंत्री पी. चिदंबरम गुरुवार को संसद में 2013-14 का आम बजट पेश किया. चिदंबरम ने अपना आठवां बजट पेश करते हुए ऐलान करते हुए कुछ चीजों में जनता पर बोझ डाला तो कुछ में राहत भी दी.
तस्वीरों में बजट: क्या महंगा, क्या सस्ता?
  • 2/14
पी चिंदबरम ने ऐलान किया कि इनकम टैक्‍स स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन अब अमीरों को ज्यादा टैक्स चुकाना होगा.
तस्वीरों में बजट: क्या महंगा, क्या सस्ता?
  • 3/14
इनकम टैक्‍स स्‍लैब में कोई बदलाव तो नहीं किया गया है लेकिन अब सालाना 1 करोड़ रुपये से ज्‍यादा आयवालों पर 10 फीसदी सरचार्ज लगेगा. 2 से 5 लाख की आय पर इनकम टैक्‍स में 2000 रुपये की छूट दी गई है. हर व्यक्ति को टैक्स में 2 हजार रुपये की छूट मिलेगी.
Advertisement
तस्वीरों में बजट: क्या महंगा, क्या सस्ता?
  • 4/14
बजट 2013-14 में महिलाओं को वित्त मंत्री ने तोहफा दिया है. अक्टूबर माह में पहली बार देश में महिला बैंक खुलेगा. ये बैंक पूरी तरह महिलाएं ही संचालित करेंगी. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार महिलाओं का विकास चाहती है.
तस्वीरों में बजट: क्या महंगा, क्या सस्ता?
  • 5/14

वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि 50 लाख से ज्‍यादा की संपत्ति बेचने पर 1 फीसदी TDS लगेगा.

तस्वीरों में बजट: क्या महंगा, क्या सस्ता?
  • 6/14
बजट में अनुसार, SUV गाड़‍ियां महंगी होंगी.
तस्वीरों में बजट: क्या महंगा, क्या सस्ता?
  • 7/14
सभी तरह के रेस्तरां में खाना महंगा हो जाएगा.
तस्वीरों में बजट: क्या महंगा, क्या सस्ता?
  • 8/14
सेट टॉप बॉक्‍स पर इम्‍पोर्ट ड्यूटी 5 से बढ़ाकर 10 फीसदी. सेट टॉप बॉक्‍स महंगा होगा.
तस्वीरों में बजट: क्या महंगा, क्या सस्ता?
  • 9/14
हैंडमेड कारपेट पर एक्साइज ड्यूटी खत्म कर दी गई है. खेती की जमीन खरीदने पर TDS नहीं लगेगा. बेशकीमती पत्थर सस्ते होंगे. सूती कपड़ों पर ड्यूटी खत्म कर दी गई है.
Advertisement
तस्वीरों में बजट: क्या महंगा, क्या सस्ता?
  • 10/14
राहत की खबर है कि गहने अधिक महंगे नहीं होंगे.
तस्वीरों में बजट: क्या महंगा, क्या सस्ता?
  • 11/14
लेदर और लेदर से बनी चीजों पर ड्यूटी घटेगी. शेयर खरीदने पर STT चार्ज घटाया जाएगा.
तस्वीरों में बजट: क्या महंगा, क्या सस्ता?
  • 12/14
2000 से अधिक कीमत वाले मोबाइल फोन महंगे होंगे.
तस्वीरों में बजट: क्या महंगा, क्या सस्ता?
  • 13/14
 विदेशी मोटर बाइक भी होगी महंगी.
तस्वीरों में बजट: क्या महंगा, क्या सस्ता?
  • 14/14
सिगरेट को और भी अधिक महंगा किया है. इसके अलावा सर्विस टैक्‍स और एक्‍साइज टैक्‍स 12 फीसदी ही रहेगा. एजुकेशन सेस 3 फीसदी ही रहेगा. नेशनल चिल्‍ड्रेन फंड में डोनेशन पर 100 फीसदी छूट.
Advertisement
Advertisement