scorecardresearch
 
Advertisement
बजट

Budget 2025: कप्तान निर्मला सीतारमण... टीम में ये खास चेहरे, जिनके कंधों पर बजट का दारोमदार

वित्त मंत्री 1फरवरी को पेश करेंगी बजट
  • 1/7

केंद्रीय बजट 2025 (Union Budget 2025) पेश होने वाला है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को संसद में बजट भाषण देंगी. इसमें  टैक्सेसन से लेकर सराकारी द्वारा विभिन्न सेक्टर्स के लिए किया जाने वाले आवंटन के साथ ही देश की इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए सरकार की योजनाओं की रूपरेखा बताई जाएगी. बता दें कि Finance Minister के रूप में ये निर्मला सीतारमण का लगातार आठवां बजट होगा. लेकिन बजट को अंतिम आकार देने में जहां वित्त मंत्री कप्तान की भूमिका में है, तो वहीं उनकी Budget Team में एक से एक दिग्गज चेहरे शामिल हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से...
 

तुहिन कांत पांडे 
  • 2/7

तुहिन कांत पांडे 
1987 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी तुहिन कांत पांडे (Tuhin Kant Pandey) को हाल ही में फाइनेंस एंड रेवेन्यू सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. वे टैक्स कटौती और इन्सेंटिव डिमांड्स को संभालने के साथ-साथ टैक्सेसन के जरिए से राजस्व जुटाने के लिए जिम्मेदार हैं. इन्हें एयर इंडिया (Air India) के प्राइवेटाइजेशन और एलआईसी (LIC) के देश के सबसे बड़े आईपीओ में निभाई गई उनकी भूमिका के लिए भी पहचाना जाता है. तुहिन कांत इससे पहले निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव के रूप में काम कर चुके हैं.
 

वी अनंत नागेश्वरन
  • 3/7

वी अनंत नागेश्वरन
वी. अनंत नागेश्वरन (V Anantha Nageswaran) आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) तैयार करने के लिए जिम्मेदार हैं, जो भविष्य की आर्थिक नीतियों की तस्वीर शेयर करता है. IIM अहमदाबाद के पूर्व छात्र और मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर चुके नागेश्वरन ने सरकार में शामिल होने से पहले एजुकेशन और फाइनेंशियल मार्केट्स में काम किया है. मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में उनकी भूमिका अर्थव्यवस्था की स्थिति का विश्लेषण करना और विकास को बढ़ावा देने के लिए सुधारों का सुझाव देना है.
 

Advertisement
मनोज गोविल
  • 4/7

मनोज गोविल
मध्य प्रदेश कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज गोविल (Manoj Govil) सरकारी खर्च के प्रबंधन में अहम भूमिका निभाते हैं. व्यय विभाग का कार्यभार संभालने से पहले वे कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में सचिव के पद पर काम कर चुके हैं. उनके काम की बात करें, तो उनका फोकस Subsidy Rationalisation, केंद्रीय योजनाओं का वित्तपोषण और सार्वजनिक व्यय की दक्षता में सुधार करने पर रहता है. 
 

अजय सेठ
  • 5/7

अजय सेठ
1987 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी अजय सेठ (Ajay Seth) आर्थिक मामलों के विभाग के प्रमुख हैं, जो बजट दस्तावेज तैयार करने और व्यापक आर्थिक स्थिरता बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है. सेठ को भारत के पहले सॉवरेन ग्रीन बांड जारी करने और इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस सचिवालय के निर्माण की पहल के लिए भी जाना जाता है. बीते साल पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुई G20 समिट के दौरान वह सुर्खियों में रहे थे.
 

एम नागराजू 
  • 6/7

एम नागराजू 
1993 बैच के त्रिपुरा कैडर के आईएएस अधिकारी एम नागराजू (M Nagaraju) फाइनेंशियल सर्विस डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालते हैं. सरल क्रेडिट फ्लो सुनिश्चित करने के अलावा उनकी भूमिका फिनटेक कंपनियों को विनियमित करने और इंश्योरेंस सेक्टर के विस्तार में अहम है. इससे पहले नागराजू कोयला मंत्रालय (Coal Ministry) में काम कर चुके हैं, जहां उन्होंने कोयला क्षेत्र को प्राइवेट प्लेयर्स के लिए खोलने में अहम रोल अदा किया था. 
 

अरुणीश चावला 
  • 7/7

अरुणीश चावला 
1992 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी अरुणीश चावला निवेश एवं सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) और सार्वजनिक उद्यम विभाग (DPI) के प्रभारी हैं. उनका प्राथमिक कार्य सरकार के विनिवेश कार्यक्रम को आगे बढ़ाना और सरकारी स्वामित्व वाली संपत्तियों का मुद्रीकरण करना है. फार्मा सेक्टर और सरकारी प्रशासन में लंबा अनुभव उन्हें सरकार की वित्तीय परिसंपत्तियों के प्रबंधन के काम में एक प्रमुख व्यक्ति बनाता है.
 

Advertisement
Advertisement