scorecardresearch
 
Advertisement
बजट

प्‍याज की बढ़ती कीमतों पर एक्‍शन मोड में केंद्र सरकार, लागू क‍िए ये न‍ियम

एक्‍शन मोड में सरकार 
  • 1/6

प्‍याज की बढ़ती कीमतों की वजह से आलोचना झेल रही केंद्र सरकार एक्‍शन मोड में आ गई है. सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसके जरिए जमाखोरी पर रोक लगाई जा सकेगी. 

लागू हुआ ये नियम 
  • 2/6

उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव लीना नंदन के मुताबिक केंद्र सरकार ने स्टॉक लिमिट लागू कर दी है. यह स्टॉक लिमिट होलसेल और रिटेल दोनों प्रकार के कारोबारियों पर 31 दिसंबर तक लागू रहेगी. 

कौन कितना रखेगा प्‍याज 
  • 3/6

लीना नंदन ने बताया कि रिटेल कारोबारी 2 टन तक प्याज का स्टॉक रख सकता है. वहीं, होलसेल कारोबारी को 25 टन प्याज का स्टॉक रखने की इजाजत होगी.
 

Advertisement
 निर्यात पर पाबंदी 
  • 4/6

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट कर बताया कि प्‍याज के निर्यात पर पाबंदी लगा दी गई है.वहीं, आयात नियमों में भी ढील दी है.

बफर स्‍टॉक से प्‍याज देने का ऑफर
  • 5/6

केरल, असम और तमिलनाडु जैसे राज्‍यों को बफर स्‍टॉक से प्‍याज दी जाएगी. अन्‍य राज्‍यों को भी बफर स्‍टॉक से प्‍याज देने का ऑफर किया गया है. 

1 लाख मीट्रिक टन प्याज का बफर स्टॉक
  • 6/6

वहीं, लीना नंदन ने बताया कि यह पहली बार है जब हमने 1 लाख मीट्रिक टन प्याज का बफर स्टॉक बनाया है ताकि उस स्टॉक की कैलिब्रेटेड रिलीज से बढ़ती कीमत का ध्यान रखा जा सके.  

Advertisement
Advertisement