रेल मंत्री पवन बंसल ने अपने पहले रेल बजट में यात्री किराया सीधे तो नहीं बढ़ाया, लेकिन उन्होंने पिछले दरवाजे से सफर महंगा करने का इंतजाम जरूर कर दिया.
हालांकि, तत्काल टिकट का चार्ज, रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट चार्ज और टिकट कैंसलेशन चार्ज बढ़ा कर यात्रियों से ज्यादा पैसा वसूलने की व्यवस्था की गई है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि पवन कुमार बंसल ने सेवा बढ़ाने की मांग से निपटने और व्यय कम करने के संबंध में प्रशंसनीय कार्य किया है.
लोकजन शक्ति पार्टी के मुखिया रामविलास पासवान ने भी इस रेल बजट को आम आदमी के हित में नहीं बताया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल बजट 2013-14 को निराशाजनक करार देते हुए कहा कि बिहार की उपेक्षा हुई है.
माकपा पोलितब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी ने भी इस रेल बजट की निंदा की है.
आरजेडी सुप्रीमो व पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने कहा कि रेल बजट में बिहार की घोर उपेक्षा हुई है. लालू के मुताबिक रेल भाड़ा में 40 रुपये तक की अद्भुत वृद्धि हुई है.
रेलमंत्री पवन बंसल ने रेल बजट पेश कर दिय है. इस रेल बजट को विपक्षी पार्टी बीजेपी ने रायबरेली बजट करार दिया है.