scorecardresearch
 
Advertisement
बजट

भारत के अब तक के वित्त मंत्री...

भारत के अब तक के वित्त मंत्री...
  • 1/12
नरेंद्र मोदी सरकार के वित्त मंत्री अरुण जेटली 28 फरवरी को देश का आम बजट पेश करेंगे.
भारत के अब तक के वित्त मंत्री...
  • 2/12
भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में चुनौतिपूर्ण समय के बीच और लोकसभा चुनाव से पहले वित्त मंत्री पी चिदंबरम 17 फरवरी, 2014 को अंतरिम बजट पेश कर रहे हैं. यह चिदंबरम का नौंवा बजट है. इससे पहले वह 1996,1997, 2004, 2005, 2006, 2007, 2008, 2013 का बजट पेश कर चुके हैं.

सबसे ज्‍यादा बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के नाम है, उन्‍होंने दस बजट पेश किए हैं. इनमे आठ पूरे और दो अं‍तरिम बजट है.
भारत के अब तक के वित्त मंत्री...
  • 3/12
आम बजट 2012-13 लोकसभा में पूर्व वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने 16 मार्च 2012 को पेश किया था.
Advertisement
भारत के अब तक के वित्त मंत्री...
  • 4/12
वित्त मंत्री के रूप में जसवंत सिंह ने 2003 का बजट पेश किया था. उन्‍होंने 2004 का अंतरिम बजट भी पेश किया था.
भारत के अब तक के वित्त मंत्री...
  • 5/12
प्रणब मुखर्जी ने अपना छठा बजट 28 फरवरी 2012 को पेश किया था. उन्‍होंने इस बजट में आयकर छूट की सीमा 1.6 से बढ़ाकर 1.8 कर दी थी.
भारत के अब तक के वित्त मंत्री...
  • 6/12
एनडीए सरकार में वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्‍हा ने सात बजट पेश किए, इसमें पांच पूरे बजट और दो अंतरिम बजट शामिल हैं.
भारत के अब तक के वित्त मंत्री...
  • 7/12
वित्त मंत्री के रूप में मनमोहन सिंह को 1991-95 तक के पांच बजट प्रस्‍तुत का मौका मिला.
भारत के अब तक के वित्त मंत्री...
  • 8/12
वित्त मंत्री के रूप में वाई बी चव्‍हाण ने 1971-74 के चार केंद्रीय बजट पेश किए.
भारत के अब तक के वित्त मंत्री...
  • 9/12
टीटी कृष्‍णामचारी ने 1957, 1964, 1965 के तीन बजट पेश किए हैं. उन्‍होंने टीटीके ग्रुप की स्‍थापना भी की थी.
Advertisement
भारत के अब तक के वित्त मंत्री...
  • 10/12
सबसे अधिक बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के नाम है. उन्‍होंने दस बजट पेश किए हैं. इसमें आठ पूरे और दो अंतरिम बजट हैं.
भारत के अब तक के वित्त मंत्री...
  • 11/12
जॉन मथाई ने स्‍वतंत्र भारत का पहला रेल बजट पेश किया था. उसके बाद वो वित्त मंत्री बने और 1949 और 1950 का केंद्रीय बजट पेश किया.
भारत के अब तक के वित्त मंत्री...
  • 12/12
वित्त मंत्री के रूप में सी सुब्रह्मण्‍यम ने 1975 और 1976 का केंद्रीय बजट पेश किया.
Advertisement
Advertisement