scorecardresearch
 
Advertisement
बजट

Budget 2023: बजट से पहले वित्त मंत्री ने बांटा हलवा, दो साल बाद फिर शुरू हुई रस्म

दो साल बाद हलवा सेरेमनी
  • 1/6

देश का आम बजट (Budget 2023) पेश होने में हफ्तेभर का समय है और इसे लेकर वित्त मंत्रालय में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस बार का बजट कोरोना (Corona) के प्रकोप से मुक्त बजट होगा. हालांकि, बजट 2023-24 भी डिजिटल ही होगा, लेकिन महामारी के चलते दो साल से जो पुरानी रस्में और परंपराएं रुकी हुई थीं, उन्हें फिर से शुरू किया गया है. इसी में से एक है हलवा बांटने की रस्म यानी हलवा सेरेमनी (Halwa Ceremony). 

वित्त मंत्री ने अपने हाथों से बांटा हलवा
  • 2/6

वित्त मंत्री ने अपने हाथों से बांटा हलवा
कोरोना काल में स्थगित कर दी गई बजट पेश करने से पहले होने वाली हलवा सेरेमनी एक बार फिर से शुरू हो गई है. गुरुवार 26 जनवरी 2023 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) की मौजूदगी में पारंपरिक हलवा सेरेमनी का आयोजन किया गया. बजट दस्तावेज को अंतिम रूप देने से पहले मंत्रालय में हलवा बांटने की परंपरा रही है और वित्त मंत्री खुद अपने हाथों से ये काम करता है. दो साल बाद वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट कार्य से जुड़े अधिकारियों की मौजूदगी में हलवा बांटकर Budget Document को अंतिम रूप दिया. 

वित्त मंत्री के साथ रहे ये लोग
  • 3/6

वित्त मंत्री के साथ रहे ये लोग
हलवा सेरेमनी के दौरान वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman के साथ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड समेत वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इस हलवा बांटने की प्रथा के बाद बजट पेश होने के दिन तक लॉक इन प्रक्रिया शुरू हो जाती है यानी बजट प्रक्रिया में शामिल अधिकारी मंत्रालय में ही लॉक रहते हैं, उन्हें बाहर निकलने का इजाजत नहीं दी जाती. वित्त मंत्रालय के ट्विटर हैंडल पर हलवा सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की गई हैं. 

Advertisement
सोशल मीडिया पर शेयर कीं तस्वीरें
  • 4/6

सोशल मीडिया पर शेयर कीं तस्वीरें
वित्त मंत्रालय (Finance Ministery) द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वित्त मंत्री और वित्त राज्यमंत्री लाल रंग के कपड़े से ढकी कढ़ाई को खोलते हैं और फिर निर्मला सीतारमण अपने हाथों से वहां मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों को हलवा बांटती हैं. दो साल बाद फिर से ये रस्म शुरू होने की खुशी न केवल वित्त मंत्री सीतारमण बल्कि वहां मौजूद हर एक शख्स के चेहरे पर दिखाई दे रही थी. 

हलवा सेरेमनी का महत्व
  • 5/6

हलवा सेरेमनी का महत्व
Halwa Ceremony के पीछे दरअसल मान्यता यह रही है कि हर शुभ काम करने से पहले कुछ मीठा खाना चाहिए. इसलिए बजट जैसे बड़े इवेंट से पहले इस सेरेमनी का आयोजन किया जाता है. इस परंपरा के तहत वर्तमान वित्त मंत्री खुद बजट से जुड़े कर्मचारियों और वित्त अधिकारियों को हलवा बांटते हैं. यही नहीं हलवा बनाने की प्रक्रिया में रस्मअदायगी के तौर पर वित्त मंत्री भी कढ़ाई में कलछी को हिलाती हैं.

इस बार भी Digital होगा बजट
  • 6/6

इस बार भी Digital होगा बजट
हलवा सेरेमनी की तस्वीरों को शेयर करते हुए वित्त मंत्रालय की ओर से ये ऐलान भी किया गया कि इस बार का बजट भी पेपरलेस होगा यानी वित्त वर्ष 2023-24 का बजट भी डिजिटली पेश किया जाएगा. गौरतलब है कि देश में कोरोना महामारी का प्रकोप शुरू होने के बाद वित्त वर्ष 2021-22 में भी देश का आम बजट डिजिटल रूप में पेश किया गया था. 

Advertisement
Advertisement