scorecardresearch
 
Advertisement
बजट

Happiest Minds ने किया मालामाल, पहले दिन ही डबल से भी ज्यादा मुनाफा

Happiest Minds की लिस्टिंग
  • 1/6

आईटी सर्विसेज कंपनी हैपिएस्ट माइंड्स (Happiest Minds Technologies) की शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई है. गुरुवार को लिस्टिंग के साथ ही कंपनी के निवेशक मालामाल हो गए. 

380 रुपये पर भाव
  • 2/6

लिस्टिंग के दो घंटे के भीतर बीएसई इंडेक्स पर कंपनी का शेयर भाव 380 रुपये के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी पर ये 381 रुपये के स्तर को पार कर गया.
 

90 शेयर का था लॉट 
  • 3/6

आपको बता दें कि बीते दिनों हैपिएस्ट माइंड्स का आईपीओ आया था. 90 शेयर के लॉट वाले इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 166 रुपये था. यानी निवेशक को कम से कम 14,850 रुपये का निवेश करना जरूरी था. 

Advertisement
डबल से भी ज्यादा मुनाफा
  • 4/6

कहने का मतलब ये है कि जिन लोगों को भी हैपिएस्ट माइंड्स का आईपीओ आवंटित हुआ था उनका निवेश दोगुना से भी ज्यादा हो गया है. आसान भाषा में समझें तो जिन्होंने इसमें 1 लाख रुपये लगाए होंगे, उनका पैसा एक हफ्ते से भी कम समय में बढ़कर 2 लाख से ज्यादा हो गया.
 

Happiest Minds के प्रमोटर अशोक सूता 
  • 5/6

बता दें कि Happiest Minds के प्रमोटर अशोक सूता मिडकैप आईटी फर्म Mindtree के फाउंडर रह चुके हैं. अशोक सूता 15 साल तक विप्रो के साथ भी जुड़े थे. 

97 फीसदी रेवेन्यू डिजिटल विंग से
  • 6/6

कंपनी का 97 फीसदी रेवेन्यू डिजिटल विंग से आता है. यह इन्फोसिस, कॉग्निजेंट, माइंडट्री से कहीं ज्यादा है. इन कंपनियों का ऐवरेज कंट्रीब्यूशन 40-50 फीसदी के करीब है.
 

Advertisement
Advertisement