केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को लोकसभा में साल 2016-17 का बजट पेश किया. बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया.
पीएफ को लेकर जेटली ने बड़ा ऐलान किया और कहा कि सरकार पहले तीन साल तक नए कर्मचारियों का ईपीएफ का हिस्सा देगी.
पहली बार 50 लाख रुपये तक का मकान खरीदने पर 50 हजार रुपये की टैक्स में छूट मिलेगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने बजट के लिए जेटली को बधाई दी और कहा कि गांव, गरीब और महिलाओं पर हमारा फोकस है.
पीएफ के लिए सरकार 1 हजार करोड़ का फंड देगी. सर्विस टैक्स को बढ़ाकर 14.5 से 15 फीसदी कर दिया गया है.
जेटली ने डिफेंस के लिए 3.41 लाख करोड़ के बजट का प्रस्ताव रखा है, जो पिछली बार के मुकाबले 14 फीसदी ज्यादा है.
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने अगर ज्यादा कमाया है तो ज्यादा खर्च भी कर रही है. जेटली ने आगे कहा, 'इस बार का बजट काफी संतुलित है. हम एसेट डायवर्जन स्कीम शुरू करेंगे. हमने पर्यावरण के लिए खतरनाक चीजों पर टैक्स लगाया है.'
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि सरकार वित्तीय घाटे के लक्ष्य को हासिल करके रहेगी. बीते 15 महीनों में महंगाई दर नकारात्मक रही है और इस साल भारत की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं आया है.